Highlight : डिस्कवरी के प्रसिद्ध शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आएंगे पीएम मोदी...जानिए कब से? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

डिस्कवरी के प्रसिद्ध शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आएंगे पीएम मोदी…जानिए कब से?

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukडिस्कवरी चैनल के प्रसिद्ध शो मैन वर्सेज वाइल्ड में जल्द ही देश के पीएम नरेंद्र मोदी नजर आएंगे। जी हां इंटरनैशनल टाइगर्स डे के मौके पर शो के स्टार बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि पीएम मोदी के साथ भारत में वन्य जीव संरक्षण के लिए किए उपायों को लेकर उन्होंने खास कार्यक्रम शूट किया है। पीएम मोदी मशहूर शो प्रजेंटर से भारत की विशाल प्राकृतिक विविधता और प्रकृति संरक्षण उपायों पर भी चर्चा करते नजर आएंगे।

180 देशों के लोग जल्द ही पीएम मोदी के अनदेखे पहलू से होंगे परिचित 

बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट कर लिखा कि 180 देशों के लोग जल्द ही पीएम मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे। पीएम मोदी बताएंगे कि कैसे भारत में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरुकता अभियान और भौगोलिक परिवर्तनों के लिए काम हो रहा है। मैन vs वाइल्ड में मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिस्करी पर 12 अगस्त को देखें। इस ट्वीट के साथ मशहूर शो प्रजेंटर ने #PMModionDiscovery भी ट्वीट किया है।

पीएम मोदी का अलग अंदाज नजर आ रहा विडियो में

विडियो में प्रधानमंत्री का बिल्कुल अंलग अंदाज नजर आ रहा है। वह बेतकल्लुफ अंदाज में हंसते और चर्चा करते नजर आ रहे हैं। पीएम शो के मिजाज के अनुसार स्पोर्ट्स ड्रेसअप में हैं और ग्रिल्स के साथ छोटी सी नाव में नदी पार करते, जंगल की चढ़ाई करते दिख रहे हैं। शिकार और दूसरे कामों के लिए ग्रिल्स अपने शो में जंगल में मौजूद चीजों से ही उपकरण बनाते हैं और इसकी भी छोटी सी झलक प्रमोशनल विडियो में है।

Share This Article