highlightNational

पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को किया बर्थडे विश, कहा- भगवान उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दे

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी जो की चर्चाओं में है। पीएम मोदी ने अंग्रेजी में लिखकर सोनिया के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की और जन्मदिन की बधाई दी. खास बात है कि सोनिया ने इस बार किसान आंदोलनों के चलते जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. दिल्ली की सरहदों पर जारी किसानों के प्रदर्शन में कांग्रेस ने भी समर्थन जताया है.

सोनिया गांधी के 74वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने लिखा ‘श्रीमति सोनिया गांदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. भगवान उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन प्रदान करे.’

Back to top button