हरिद्वार : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आम चुनाव से पहले हरिद्वार सीट पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज अपनी पत्नी रेणुका रावत के साथ हरिद्वार पहुंचे। सपत्नीक हरिद्वार पहुंचे हरीश रावत ने यहां महा शिवरात्रि के मौके पर एक दिन पूर्व कनखल के विश्व प्रसिद्ध दक्ष प्रजापति मंदिर में रुद्राभिषेक कर भंडारे का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में संतों और आम लोगों ने शिरकत की। इस दौरान हरीश रावत ने संन्तो से आशीर्वाद भी लिया।
मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने देश और राज्य की खुशहाली के साथ ही कांग्रेस आलाकमान के लिए भी भगवान शिव से प्रार्थना की है और आगामी चुनाव में उनकी मनोकामना जरूर पूरी होगी।
इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चीज को राष्ट्रवाद के रैपर में रखकर लोगों को परोसते हैं जो कि बिल्कुल गलत है और इसका खामियाजा भाजपा को आने वाले लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।