Big NewsDehradunglobal investor summit uttarakhand

पीएम मोदी ने थपथपाई सीएम धामी की पीठ, सुरंग में फंसे श्रमिकों के सफल बचाव पर की प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम धामी की पीठ थपथपाई।

सफल टनल रेस्क्यू के लिए किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने सिल्कयारा सुरंग से सफल बचाव के लिए राज्य सरकार की सराहना करते हुए उत्तराखंड के सीएम की पीठ थपथपाई। पीएम मोदी ने उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू के लिए उत्तराखंड सरकार सहित सभी का धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा।

पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ के काम आएगा

मंच से अपने संबोधन के अंत में आखिरकार पीएम मोदी ने उस कहावत का जिक्र कर ही दिया जो उत्तराखंड के लिए अक्सर कही जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए कहा जाता है कि पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ के काम नहीं आता है। जाहिर है कि पीएम को उत्तराखंड के बारे में पूरा होमवर्क करे आए थे।

मोदी ने ठाना है…

पीएम ने इसके साथ ही साफ कर दिया कि उत्तराखंड के विकास के प्रति वो पूरी तरह से तैयार हैं। पीएम ने कहा कि, मोदी ने ठाना है कि अब पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी दोनों ही पहाड़ के काम आएगा।

आपको बता दें कि पीएम पहले भी उत्तराखंड के विकास को लेकर अपनी इच्छा इंगित कर चुके हैं। उन्होंने अपने केदारनाथ दौरे पर कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button