उत्तरकाशी के सिलक्यारा में पिछले नौ दिनों से 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। आज रेस्क्यू ऑपरेशन का दसवां दिन है। श्रमिकों को सुरंग से निकालने के लिए जद्दोजहद जारी है। वहीं पीएम मोदी भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
सीएम धामी से ले रहे पीएम पल-पल की अपडेट
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। सीएम धामी से सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘पीएम मोदी ने आज फिर फोन कर सिलक्यारा उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।’
टनल हादसे पर पीएम मोदी की नजर
सीएम धामी ने आगे लिखा ‘उन्हें छह इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलता पूर्वक मलबे के आरपार किए जाने और इसके माध्यम से भोजन एवं अन्य आवश्यक सामान श्रमिकों तक पहुंचाने के विषय में बताया।’
‘इसके अलावा श्रमिकों तक एंडोस्कोपिक फ़्लेक्सी कैमरे की मदद से हुई बातचीत एवं उनकी कुशलता की जानकारी भी दी। सीएम धामी ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा है कि सभी श्रमिक भाइयों को सुरक्षित निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’
पूर्व में भी कई बार कर चुके हैं पीएम मोदी फोन
पूर्व में भी कई बार प्रधानमंत्री मोदी सीएम धामी से रेस्क्यू ऑपरेशन की अपडेट ले चुके हैं। बीते सोमवार को भी पीएम मोदी ने सीएम से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली थी। वहीं आज एक बार फिर पीएम मोदी ने फोन कर सीएम से रेस्क्यू का अपडेट लिया।