Big NewsDehradun

नमो मतदाता सम्मेलन : पीएम मोदी ने नए मतदाताओं से किया संवाद

25 जनवरी को नमो नव मतदाता अभियान को लेकर पूरे देश में कार्यक्रम किए गए। इसी कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने वर्चुअल संबोधन को राजधानी देहरादून में भी नए मतदाताओं ने सुना। संवाद के दौरान युवाओं से पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक वोट देश की दिशा तय करेगा।

आपका एक वोट व देश के विकास की दिशा दोनों दोनों हैं जुड़े

पीएम मोदी ने संवाद से पहले सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आपका एक वोट और देश की विकास की दिशा दोनों आपस में जुड़े हुए हैं. आपका एक वोट, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा. आपका एक वोट, भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा।

आपका एक वोट भारत में तेज रिफॉर्म को देगा गति

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में नए मतदाताओं से कहा कि आपका एक वोट, भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपका एक वोट डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा. आपका एक वोट, भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा। नए मतदाताओं से पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक वोट, दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button