highlightNational

370 हटने के बाद पहली बार J&K में पीएम मोदी, LOC पर जवानों के साथ मनाएंगे दीपावली

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली: हर बार की तरह आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों संग दिवाली मनाएंगे। इसके लिए मोदी रविवार दोपहर को जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर पहुंचे। खास बात यह है कि मोदी आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। पीएम मोदी यहां लाइन ऑफ कंट्रोल के पास जवानों संग दिवाली मनाएंगे।

पीएम मोदी ने पदभार संभालने के बाद से अबतक हर बार जवानों संग की दिवाली मनाई है। गौरतलब है कि पीएम मोदी इससे पहले 5 बार जवानों संग दिवाली मना चुके हैं। मोदी कह चुके हैं कि वह जवानों को ही अपना परिवार मानते हैं। 2018 में पीएम मोदी ने भारत-चीन सीमा के नजदीक सेना और आईटीबीपी जवानों संग दिवाली मनाई थी।

Back to top button