Highlight : चंपावत : विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों से पीएम मोदी ने किया वर्चुअल संवाद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चंपावत : विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों से पीएम मोदी ने किया वर्चुअल संवाद

Yogita Bisht
3 Min Read
पीएम मोदी ने लाभान्वितों से किया संवाद

प्रधानमंत्री जन-मन योजना के अन्तर्गत और प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत सोमवार को नगरपालिका टनकपुर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थियों से वर्चुवली संवाद किया।

लोगों को दी जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में ली जानकारी

प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से वर्चुवली संवाद कर उनको दी जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। पीएम मोदी ने कहा सरकार का प्रयास है कि पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति के ग्रामों के आर्थिक उत्थान हेतु प्रधानमंत्री जन-मन योजनान्तर्गत लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनजाति परिवार हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का आवास बनाने के लिए पहली किश्त की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है और आशा है कि सभी परिवार इस बार दीपावली अपने पक्के घर में ही मनाएंगे।

सभी की हर चिंता का ख्याल रख रही है सरकार

पीएम मोदी ने कहा कि पक्का घर, हर घर जल नल, गांव-गांव तक सड़क, हर घर बिजली, शिक्षा हेतु हॉस्टल, कोशल विकास, दूरदराज गांव तक मोबाईल मेडिकल यूनिट, सभी को पोषण, उन्नत आजीविका के अलावा दूरदराज गांव तक मोबाईल नेटवर्क आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक जनजाति समुदाय को मिले ये सरकार की प्राथमिकता के साथ ही प्रयास है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है और आगे भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सभी की हर चिंता का ख्याल रख रही है। आपकी मुश्किलों को कम करने के लिए सरकार पूरे मन से प्रयासरत है और प्रत्येक व्यक्ति की आमदनी कैसे बड़े इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

पक्के मकान के लिए बांटी गई पहली किश्त

उन्होंने कहा कि जो लोग योजनाओं से लाभ लेने से छूट गए थे उनके लिए टनकपुर नगर पालिका में तीन दिन का कैंप लगाकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही 14 परिवार ऐसे हैं जिनके पास भू स्वामित्व नहीं है। जिसका तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हीकरण कर लिया गया है और शीघ्र ही उन्हें भूमि पट्टे पर दे दी जाएगी।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी, विधायक के द्वारा पीएम आवास योजना अंतर्गत खिरद्वारी के आठ परिवारों सरस्वती देवी पत्नी प्रकाश सिंह, खड़क सिंह पुत्र सोबन सिंह, महेश सिंह पुत्र फतेह सिंह, दिव्या देवी पत्नी सोबन सिंह, महेश सिंह रजवार पत्नी नैन सिंह, धना देवी पत्नी जनक सिंह रजवार, प्रतिमा देवी रजवार पत्नी प्रेम सिंह रजवार, बसंती देवी पत्नी खेम सिंह को पक्के मकान के लिए पहली किश्त आवंटित हेतु स्वीकृति पत्र दिए गए। साथ ही खिरद्वारी के 35 परिवारों को किचन किट भी वितरित की गई।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।