International News : हमास के हमले पर पीएम मोदी को लगा गहरा आघात, कहा, हम इस्राइल के साथ खड़े हैं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हमास के हमले पर पीएम मोदी को लगा गहरा आघात, कहा, हम इस्राइल के साथ खड़े हैं

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
PM Modi deeply shocked by Hamas attack, said, we stand with Israel

इस्राइल में हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें इस हमले से गहरा आघात लगा है। उन्होनें इस गंभीर संकट के दौर में इस्राइल के साथ खड़े रहने की बात कही है।  उन्होंने पीड़ितों और प्रभावित परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा, इस्राइल में गंभीर मानवीय संकट के इस समय में भारत उनके साथ खड़ा है।

पीएम मोदी ने बताया आतंकी हमला

बता दें कि भारत इस्राइल और भारत फिलिस्तीन संबंधों के बीच पीएम मोदी का बयान कई मायनों में खास है। दरअसल, भारत फिलिस्तीन के साथ काफी गहरे संबंध साक्षा करता है। हमास के कब्जे वाली विवादित धरती से इस्राइल पर हुए रॉकेट हमलों के मामले में पीएम मोदी ने हमास का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इसे ‘आतंकी हमला’ जरूर करार दिया।

पीएम मोदी के बयान पर इस्राइल के कहा शुक्रिया

वहीं पीएम मोदी के बयान के कुछ ही मिनट बाद इस्राइल के राजदूत ने पीएम मोदी का आभार जताया। राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि भारत का नैतिक समर्थन काफी अहम है। उन्होनें कहा कि इस्राइल इस संकट से जरूर बाहर निकलेगा।

इस्राइल के महावाणिज्य दूत जताया आभार

वहीं इस्राइल के महावाणिज्य दूत ने कोबी शोशानी ने भारत के रूख पर कहा कि मैं उन हजारों संदेशों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मुझे सुबह से भारत के लोगों से मिल रहे हैं, वे इस तरह से इस्राइल राज्य का समर्थन कर रहे हैं जिससे मेरा दिल खुश हो गया है।

प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक नेता हैं- कोबी शोशानी

वहीं कोबी शोशानी ने कहा, इस्राइल की जनता का दिन आज बहुत दुखद रहा है। आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक युद्ध में भारत सरकार का रुख महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक नेता हैं। देश के रूप में भारत बहुत महत्वपूर्ण है। एक मित्र और एक भाई के रूप में…इस्राइल की संप्रभुता पर हमला किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

Share This Article