देहरादून: जेनरिक दवाओं के लाभार्थियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस वक्त भावुक हो गए, जो उन्होंने देहरादून की कैंसर पीड़ित महिला से जेनरिक दवाओं के बारे में सुना। दीपा देवी ने कहा कि पीएम मोदी उनके लिए रियल भगवान हैं। उन्होंने कभी भगवान को नहीं देखा, लेकिन पीएम मोदी को भगवान के रूप में मानती हैं। इस दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए और कुछ देर के लिए चुप हो गए।
उन्होंने जेनरिक दवाओं पर सवाल खड़े करने को लेकर कहा कि दीपा देवी उन लोगों के मिसाल हैं, जो इस पर सवाल खड़े करते हैं। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद तीरथ सिंह रावत समेत बड़ी सख्ंया में अन्य लाभारर्थी भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने दीप देवी को हौसला भी बढ़ाया और शुभकामनाएं दी की वो जल्द पूरी तरह ठीक हो जाएंगी। दीपा देवी ने कहा कि जेनरिक दवाओं से उनको बहुत लाभ तो हुए ही। उनको खर्च भी आधा हो गया और उन्हीं दवाओं के कारण वो आज जिंदा हैं।