बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी हर साल बर्थडे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बधाई देते हैं। पीएम के अलावा आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट कर सोनिया गांधी को बधाई दी।
इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव ने भी सोनिया कांग्रेस को बधाई दी है. 10 जनपथ के बाहर सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी हुई थी और गाजे-बाजे के साथ समर्थकों ने सोनिया को जन्मदिन की बधाई दी। देश के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ता सोनिया गांधी का जन्मदिन मना रहे हैं। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी।