वहीं सीएम की पीएम मोदी से इस मुलाकात के बाद आशंका जताई जा रही है कि पीएम मोदी एक बार फिर से देवभूमि आ सकते हैं।
दरअसल पीएम से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टिहरी में बने देश के सबसे बड़े डोबरा चांटी पुल के बारे में पीएम को जानकारी दी। सीएम ने पीएम से कहा कि देश का सबसे बड़ा मोटर केबल पुल डोबरा चांटी का कार्य पूरा हो चुका है। इस पुल के लोकार्पण के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया। जिससे बाद एक बार फिर से पीएम मोदी के उत्तराखंड आने की संभावना है। हालांकि अभी इस पर स्थिति साफ नहीं है कि पीएम आएंगे की नहीं लेकिन ऐसा कोई मौका नहीं है जब पीएम मोदी ने उत्तराखंड आने का मौका छोड़ा हो।