पीएम मोदी 11 और 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के दौ दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। इसी बीच पीएम मोदी की अल्मोड़ा दौरे को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। जागेश्वर धाम पहुंचने की सुगबुगाहट के बाद प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। अल्मोड़ा में हैलीपैड की तलाश की जा रही है।
अल्मोड़ा भी आ सकते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के संभावित दौरे को देखते हुए अधिकारी और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। फिलहाल पीएम के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए हेलीपैड क तलाश की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन के पास पहले ही पीएम के जागेश्वर धाम के दर्शन का कार्यक्रम पहुंच चुका है।
11 और 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ आएंगे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का 11 और 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ दौरा प्रस्तावित है। जिसके लिए पिथौरागढ़ में तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री मोदी गुंजी का दौरा करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आदि कैलाश व्यू प्वाइंट का भी उद्घाटन कर सकते हैं।
पीएम मोदी जागेश्वर धाम के कर सकते हैं दर्शन
मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम आ सकते हैं। यहां आकर पीएम मोदी भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सकते हैं। हालांकि इसकी आधारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। लेकिन जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति इसकी संभावना जता रही है। उनका कहना है कि उन्हें अभी तक कोई पीएम के दौरे का आधिकारिक पत्र तो नहीं मिला है लेकिन इसकी संभावना जताई जा रही है।