Big NewsUttarakhand

उत्तराखंड में पीएम मोदी और सीएम योगी की रैली से होगा चुनावी शंखनाद, कार्यक्रमों पर लगी मुहर

प्रदेश में जल्द ही पीएम और सीएम योगी उत्तराखंड आने वाले हैं। पीएम और सीएम योगी की रैली से ही उत्तराखंड में चुनावों का शंखनाद किया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा के कई दिग्गज नेता उत्तराखंड में रैली करेंगे।

पीएम मोदी और सीएम योगी की रैली से होगा चुनावी शंखनाद

भारतीय जनता पार्टी 30 मई से महा जनसंपर्क अभियान के जरिये लोकसभा चुनाव का आगाज कर देगी। जून में ही पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तराखंड आएंगे। जून में इनमें से कोई न कोई सियासी महारथी लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा करेगा।

पीएम कर सकते हैं सीमांत क्षेत्र गुंजी का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उत्तराखंड दौरे में पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र गुंजी का दौरा कर सकते हैं। पार्टी की ओर से उनसे अनुरोध किया गया है।

पार्टी का कहना है कि उन्हें पीएम मोदी के आने की पूरी उम्मीद है। 30 जून तक चलने वाले महा अभियान की तैयारी को लेकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में चर्चा हुई और कार्यक्रमों में मुहर लगी।

23 को होगा पीएम का वर्चुअल संबोधन

बीजेपी के जनसंपर्क अभियान के दौरान कुल 14 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में से पांच लोकसभा और पांच विधानसभा स्तर पर होंगे।

इसके साथ ही पीएम मोदी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर 23 जून को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को वर्चुअल संबोधित करेंगे। इसके साथ ही 21 जून को विधानसभा स्तर पर योग दिवस मनाया जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button