बिपरजॉय से निपटने के लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान पीएम ने राहत और बचाव कार्य को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ आने वाले दिनों में काफी खतरनाक हो सकता है। इसलिए मौसम विभाग इसके लिए सतर्क नजर आ रहा है। पीएम मोदी ने भी समीक्षा बैठक कर लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। वहीं मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। इसके साथ ही समुद्र में गए लोगों को तट पर लौटने की सलाह दी गई है।
1300 लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने जानकारी दी कि सोमवार को गुजरात के दक्षिण और उत्तरी तटों पर मछली पकड़ने की गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है। गंभीर चक्रवाती तूफान के सौराष्ट्र-कच्छ तटों के साथ टकराने की संभावना के कारण लोगों को समुद्र से निकाला जा रहा है। अब तक करीब 1,300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बता दें कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय काफी खतरनाक हो सकता है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। 15 जून तक तूफान के सौराष्ट्र और कच्छ तटों से टकराने की संभावना है।