Big NewsNational

जन्मदिन पर मां से मिले PM मोदी, साथ में किया लंच, तस्वीरें वायरल

Breakinh uttarakhand newsपीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 साल के हुए. जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में रहे. पीएम गांधीनगर स्थित अपनी मां के आवास पर पहुंचे और मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया. पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ लंच किया. इस दौरान उन्होंने घर का खाना खाया. पीएम मोदी की थाली में गुजराती दाल, पूरन पोली, देसी चने की सब्जी, आलू-भिन्डी की सब्जी खाई. इसके अलावा सलाद, भिगोए हुए चना मूंग भी खाए. और करीब आधे घंटे का समय साथ बिताया.

इस दौरान मां हीराबेन ने अपने बेटे को कुछ पैसे भी दिए. अपनी मां से मुलाकात करने के बाद अब पीएम मोदी सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Back to top button