केदारनाथ- सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केदारधाम पहुंचकर केदार यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। गौरतलब है कि कल यानि तीन मई को 8 बजकर 50 मिनट पर बाबा केदार अपने आसन मे विराजमान होकर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। वहीं बाबा केदार के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी केदारधाम पहुंचेंगे।
लिहाजा बाबा केदार पर आस्था रखने वाले दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन का मौका देर से मिलेगा। सभी आस्थावान श्रद्धालुओं को सुरक्षा के मद्देनजर लिनचोली पड़ाव पर ही रोक दिया जाएगा।
बहरहाल कहा जा रहा है कि पीएम मोदी देश के तीसेरे प्रधानमंत्री हैं जो बाबा केदार के दर्शन के लिए दिल्ली से केदारनाथ पधार रहे हैं।
ऐसे में प्रशासन की सांसे अटकी हुई हैं हालांकि पीएम के स्वागत सत्कार में कोई कमी न रह जाए इसके लिए आज खुद सीएम त्रिवेंद्र रावत केदार धाम पहुंचकर प्रशासन की तैयारियों का मुआयना करते हुए दिशा निर्देश दे रहे हैं। इस मौके पर सीएम रावत के साथ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत समेत प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।