कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। यूके मीडिया ने भारतीय समयानुसार सोमवार-मंगलवार की आधी रात को यह खबर दी है।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अस्पताल में भर्ती होने से पहले तक प्रधानमंत्री पद की सारी जिम्मेदारी देख रहे थे. सोमवार से देश की कमान विदेश मंत्री डोमनिक रॉब के हाथों में दे दी गई है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्दी स्वस्थ होने और अस्पताल से वापस आने की कामना की है.