देहरादून,संवाददाता-अगर ईमानदारी से काम हुआ तो तय है कि राज्य के सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों की सेहत सुधर जाएगी। केंद्र सरकार ने राज्य के अस्पतलों की खस्ता हालत और राज्य मे स्वास्थ्य सेवाओं की माली हालत देखते हुए योजना की सौगात सूबे को मुखिया के हिसाब से दी है। जिसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार प्रकट किया है। गौरतलब है कि जिला अस्पतालों की हालत सुधारने के वास्ते विश्व बैंक से पोषित महत्वाकांक्षी योजना 125 मिलियन डॉलर की है और इस योजना का फंडिग पैर्टन 90 अनुपात 10 का है। माना जा रहा है कि इस योजना के बाद राज्य के हर जिले में कम से कम दो अस्पताल राष्ट्रीय मानकों के पैमाने पर फिट बैठेंगे। बहरहाल देखना ये होगा कि योजना किस सलीके से राज्य में चलती है क्योंकि सूबे का स्वास्थ्य महकमा कई घोटालों की जांच के जद में है।