स्टेडियम में शुरु हुई प्रतियोगिता में 4 आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. जिसमें अंडर 14,17,19 और 19 से 25 वर्ग के आयु वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतिस्पर्धा होंगी. साथ ही जानकारी के लिए बता दें इस खेल महाकुम्भ मुख्य खेल फुटबॉल रखा गया. खास बात ये है कि फुटबॉल खेल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार में कार मिलेगी.
एक गरीब के बेटे ने देश के सभी गरीबों के बारे में सोचा-सीएम
वहीं इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने केेंद्र की मोदी सरकार द्वारा स्वर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले की तारीफ की और पीएम मोदी की तुलना संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर से की. सीएम ने पीएम मोदी को 21वीं सदी का एक और अम्बेडकर बताया. साथ ही सीएम ने स्वर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण के लिए पीएम मोदी का आभार जताया और कहा कि एक गरीब के बेटे ने देश के सभी गरीबों के बारे में सोचा.