ChamoliBig News

भोलेनाथ के साथ होली खेलने के लिए तैयार हैं होल्यार, आपका भी है गोपीनाथ मन्दिर आने का प्लान?

देश में इन दिनों होली की धूम है. आपको हर गली, मोहल्ले और सड़कों पर होल्यार नजर आ जाएंगे. पूरे भारत मे प्रसिद्ध गोपेश्वर भगवान का गोपीनाथ मन्दिर भी श्रद्धालुओं के लिए सज गया है. मान्यता है कि गोपीनाथ मंदिर में भगवान श्री कृष्ण ने गोपियों संग रासलीला की थी.

होली पर गोपीनाथ मन्दिर आने का है प्लान?

चमोली जिले के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पौराणिक गोपीनाथ मंदिर पूरे देश में भोलेनाथ के प्रसिद्ध और भव्य शिव मंदिरों में से एक है. अगर आप भी होली 2025 पर गोपीनाथ मंदिर आने का प्लान कर रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रख लें वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

  • मुख्य बाजार से लेकर मंदिर मार्ग और मंदिर के आसपास किसी भी दुपहिया या चौपहिया वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा, मंदिर क्षेत्र में किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश नहीं करेगा.
  • कोई भी व्यक्ति मन्दिर परिसर में नग्न या अर्धनग्न होकर होली का त्यौहार नहीं मनाएगा.
  • मन्दिर प्रांगण के अलावा, होली त्यौहार मनाने के लिए रामलीला मैदान में भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. इससे अधिक लोगों को सुरक्षित और सुसज्जित स्थान पर होली मनाने का अवसर मिलेगा.

यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स के लिए पंजीकरण अनिवार्य

  • होली समारोह को कवर करने के इच्छुक सभी यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स को होली उत्सव समिति गोपेश्वर गांव में पहले से पंजीकरण कराना होगा
  • कोई भी व्यक्ति शराब पीकर हुडदंग नहीं मचाएगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button