Dehradunhighlight

गर्मियों में मसूरी-देहरादून आने की है योजना, तो जान लिजिए नया ट्रैफिक प्लॉन, वरना हो सकते हैं परेशान

पर्यटन सीजन में उत्तराखंड के हिल स्टेशनों की ओर देशभर से पर्यटक रूख करते हैं। पहाड़ों की रानी मसूरी तो टूरिस्ट सीजन में सैलानियों से भरा रहता है। जिसके चलते लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

इसी को देखते हुए एसएसपी और एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर यातायात प्लान तैयार किया गया है। अगर आप भी गर्मियों में मसूरी-देहरादून आने की योजना बना रहे हैं तो नए ट्रैफिक प्लॉन को एक बार जरूर पढ़ लें।

गर्मियों में मसूरी-देहरादून आने जान लें नया ट्रैफिक प्लॉन

गर्मियों में पहाड़ों की रानी मसूरी या सिटी ऑफ लव यानी की देहरादून घूमने का प्लॉन बना रहे हैं तो इस नए ट्रैफिक प्लॉन को जरूर पढ़ लें। वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

पुलिस-प्रशासन ने पर्यटन सीजन में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात प्लान बनाया है। नए प्लॉन के तहत शहर के ज्यादातर मार्ग वन-वे रहेंगे। यह प्लान एक मई से 30 जून तक लागू रहेगा। 

ये रहेगा नया ट्रैफिक प्लॉन

नए ट्रैफिक प्लॉन के तहत देहरादून से हाथीपांव, जॉर्ज एवरेस्ट कैंपटी फॉल की ओर जाने वाली गाड़ियों को गज्जी बैंड से वन-वे करके काला चौक से होकर हरनाम सिंह रोड जीरो प्वाइंट होते हुए निकाला जाएगा। इसके साथ ही देहरादून की ओर से सुवाखोली, धनोल्टी की ओर जाने वाली गाड़ियां जेपी बैंड से दाहिनी ओर जाएंगी।

देहरादून से चार दुकान, लाल टिब्बा, पिक्चर पैलेस की तरफ जाना यातायात किंगक्रेग से दाहिनी ओर बड़ा मोड़ होकर गुजारा जाएगा। अगर मसूरी में ट्रैफिक ज्यादा हुआ तो कैंपटी फॉल से आने वाली गाड़ियों को वाया हाथी पांव होते हुए गज्जी बैंड से देहरादून भेजा जाएगा।

देहरादून जाने के लिए फरकला रोड से होते हुए जाना पड़ेगा

देहरादून जाने के लिए पिक्चर पैलेस से मालरोड की तरफ आने वाला यातायात को कैमल बैक से वन-वे करके लाइब्रेरी भेजा जाएगा। इसके साथ ही लाल टिब्बा, चार दुकान की तरफ से आने वाली गाड़ियों को वन-वे करके फरकला रोड से होते हुए देहरादून जाना पड़ेगा।

यातायात पर नजर रखेंगी सीपीयू की दो टीमें

यातायात पर नजर रखने के लिए सीपीयू की दो टीमें तैनात की जाएंगी। मसूरी के लिए दो क्रेन की व्यवस्था की गई है।सीपीयू की दो टीमें लगातार यातायात पर नजर रखेंगी।

यातायात व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए शहर के सभी संगठनों से बात की गई और सुझाव लिए गए हैं। पर्यटन सीजन में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button