highlightInternational News

सड़क पर चलती कारों के बीच प्लेन ने की इमरजेंसी लैंडिंग, दंग रह गए लोग

Breaking uttarakhand newsमिसौरी के कंसास शहरपर एक प्लेन ने अचानक इमरजेंसी लैंडिंग कर दी जिसे देखकर राहगीरों के होश उड़ गए। चलती कारों के बीच अचानक हुई इस लैंडिग से सभी सन्न रह गए। इस दौरान कार में बैठे एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया है। लैंडिंग के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और जांच में जुट गई। इसके बाद पता चला कि प्लेन के दो इंजन में से अचानक एक फेल हो गया था। जिसके बाद प्लेन की I-470 हाईवे पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह घटना अमेरिका में मिसौरी के कंसास शहर है। बता दें कि लैंडिंग के दौरान विमान की बगल में कई कारें चल रही थीं। लोगों ने इसे बेहद करीब से इसे लैंडिंग होते हुए देखा।

इस दौरन चालकों ने अपनी कार को कंट्रोल में कर लिया जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बता दें कि यह एक छोटा प्लेन था। इस दौरान हाईवे पर यातायात ठप करना पड़ा। घंटों बाद जब तक कि प्लेन मौके से नहीं हटाया गया तब तक ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। गनीमत रही कि किसी भी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ है। प्लेन के पाइलट की सूझबूझ से किसी भी तरह का नुकसान होने से बच गया। क्योंकि पायलट ने बहुत ही सुरक्षित ढंग से इसकी लैंडिंग की। इस दौरान पायलट ने अपने नजदीकी एयरपोर्ट से भी संपर्क किया था।

Back to top button