देहरादून : दो बार उप्र के मुख्यमंत्री रह चुके हेमवती नंदन बहुगुणा की स्मृति में उनके समर्थकों ने जन्म शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया था, लेकिन सम्मान के नाम पर उनके फोटो लगे डिस्पोजल गिलास को ट्रेनों में यात्री पानी और चाय पीकर कचरे में डाल रहे हैं।
यह गिलास लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में पानी की बोतल के साथ यात्रियों को दिया जा रहा है। खास बात यह है कि रेल मंत्रलय और ट्रेनों में सफर करने वाले अधिकारियों का ध्यान भी इस ओर नहीं है।
कद्दावर नेता थे हेमवती नंदन
हिमालय पुत्र के नाम से विख्यात प्रसिद्ध हेमवती नंदन बहुगुणा दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्र में वित्त और पेट्रोलियम जैसे मंत्रलयों में कैबिनेट मंत्री रहे थे। 1989 में उनका देहांत हो गया था।
उनके पुत्र विजय बहुगुणा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे
उनके पुत्र विजय बहुगुणा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे, जबकि पुत्री रीता बहुगुणा जोशी पहले उप्र में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रहीं और अब भाजपा में आने के बाद योगी सरकार में परिवार एवं महिला कल्याण तथा पर्यटन मंत्री हैं।
कचरे के रूप में फेंका जा रहा फोटो लगा गिलास
हेमवती नंदन के जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर एक डिस्पोजल गिलास तैयार किया गया है। इसमें उनकी फोटो लगी है और जन्मशताब्दी समारोह पर आयोजित एकता शांति दौड़ का उल्लेख है। शताब्दी ट्रेन में कैटरिंग सेवा देने वाली एजेंसी इस गिलास को रेल नीर के साथ यात्रियों को बांट रही है। सवाल यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री का फोटो लगा गिलास इस तरह फेंके जाने से उनका प्रचार हो रहा है या अपमान। कई जानकार यात्री उनकी फोटो वाले गिलास में पानी पीने से हिचकिचाते भी हैं।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन की फोटो लगा डिस्पोजल गिलास।
शताब्दी ट्रेन में पूर्व मुख्यमंत्री का फोटो लगा कर बांटा जा रहा डिस्पोजल गिलास
वहीं आइआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी सिद्धार्थ का कहना है कि शताब्दी समेत कई ट्रेनों में कैटरिंग का ठेका रेलवे बोर्ड के माध्यम से छोड़ा जाता है। आइआरसीटीसी किसी भी नेता का फोटो लगा गिलास पीने के लिए देने की अनुमति नहीं देती है।
हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी रीता बहुगुणा जोशी का कहना
वहीं हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि पिता जी की फोटो वाला गिलास ट्रेनों में बांटे जाने की जानकारी है। यह गिलास उनके समर्थक रहे राजीव मित्तल नाम के कैटरिंग ठेकेदार ने तैयार कराए हैं। उनसे फोटो लगे गिलास का वितरण बंद करने के लिए कहा गया है।