पिथौरागढ़ में धारचूला तवाघाट- लिपुलेख नेशनल हाईवे पर गर्बाधार में सोमवार शाम अचानक पहाड़ दरक गया। पहाड़ दरकने से हाईवे मार्ग बंद हो गया। बता दें पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आते देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान लोगों ने जैसे कैसे भाग कर अपनी जान बचाई।
पहाड़ दरकने से बाधित हुआ तवाघाट-लिपुलेख हाईवे
तवाघाट-लिपुलेख हाईवे पिछले चार दिनों से बंद था। सोमवार को कुछ समय के लिए सड़क को खोला गया। इस दौरान सड़क खुलने पर आदि कैलाश के तीसरे और चौथे दल के यात्री और अन्य वाहनों की आवाजाही शुरू ही होने वाली थी की अचानक पहाड़ दरक गया। गनीमत ये रही की हादसे के वक्त उस जगह से कोई यात्री नहीं गुजर रहा था। सड़क बाधित होने की वजह से लोगों को वापस धारचूला लौटना पड़ा।