highlightPithoragarh

लॉकडाउन के बीच डीडीहाट पुलिस को बड़ी कामयाबी, 15 पेटी शराब जब्त

Breaking uttarakhand newsपिथौरागढ़ : लॉकडाउन के बीच पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जी हां पिथौरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान 360 अध्धे (15 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की साथ ही मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।वहीं पुलिस ने वाहन को भी सीज किया।

दरअसल पिथौरागढ़ एसपी प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देश पर जिले में लॉकडाउन के दौरान बाजार बन्दी का फायदा उठाकर अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए, कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए है। इसी का पालन करते हुए गुरुवार को डीडीहाट थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने वाहन- क्विड, संख्या- UK05C 7390 को रोका औऱ चेकिंग की तो वाहन में 360 अध्धे (15 पेटी) बैगपाईपर फाईन व्हिस्की अवैध अंगेजी शराब बरामद हुई, जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली डीडीहाट में धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम, 188 भा0द0वि0 व 51(B) आ0प्र0 अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी।

आरोपी का नाम पता

खीम सिंह चौहान पुत्र श्री राम सिंह चौहान निवासी ग्राम हुनेरा तह0 डीडीहाट उम्र- 27 वर्ष

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
01- उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह
02- कानि0 दरबान सिंह
03-कानि0 चन्दन सिंह
04-कानि0 दिनेश जोशी

Back to top button