highlightPithoragarh

पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : गहरी खाई में गिरने से युवक की मौत

पिथौरागढ़ में गहरी खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई।थाना नाचनी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

आज सूबे थाना नाचनी क्षेत्र के ग्राम- धामी गाँव के प्रधान द्वारा फोन के माध्यम से थाना नाचनी को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति, खड़क सिंह पुत्र श्री केशर सिंह, निवासी ग्राम/ पोस्ट धामी गाँव, थाना नाचनी तहसील बंगापानी जनपद पिथौरागढ़ उम्र 27 वर्ष की रात में खाई में गिरने से मृत्यु हो गई है ।

उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष नाचनी, हेम चन्द्र पंत मय हमराही पुलिस बल व आपदा उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल को रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुँचकर देखा तो मृतक खड़क सिंह उपरोक्त का शव ग्राम धामी गाँव में मेलिया गधेरा खाई में लगभग 100 मीटर नीचे दुर्गम स्थान पर पड़ा हुआ था, जिसे पुलिसकर्मियों तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकालकर लाया गया.

परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरने की कार्यवाही की गई। पंचायतनामा के बाद मृतक उपरोक्त के शव को सील सर्व मोहर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया गया।

Back to top button