UttarakhandBig NewsPithoragarh

पिथौरागढ़: एक विषय में कम नंबर आने पर छात्रा ने लगाया मौत को गले, परिजनों में मचा कोहराम

पिथौरागढ़ से दुखद खबर सामने आ रही है। इंटर की एक छात्रा ने एक विषय में कम नंबर आने पर मौत को गले लगा लिया। जिसके बाद से परिजनों के साथ साथ पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

गणित में कम नंबर आने के चलते उठाया कदम

पिथौरागढ़ के बुंगाछीना गांव की एक छात्रा में इंटर की परीक्षा में एक विषय में कम अंक प्राप्त करने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। छात्रा के परिजन आनन फानन में छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। उपचार के दौरान ही छात्रा ने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद से ही परिजनों के साथ साथ छात्रा के शिक्षक भी स्तब्ध हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रा के अधिकतर विषयों में 60 प्रतिशत से अधिक अंक आए थे। केवल गणित में कम नंबर आने के चलते बैक आने पर युवती ने ये कदम उठा लिया।

परिवार में मचा कोहराम

जानकारी के मुताबिक मामले पर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रकाश पण्डे ने बताया कि बुंगाछीना गांव की अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल में कक्षा 12वीं की छात्रा ने गणित में कम नंबर आने पर शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान ही छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने छात्रा का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button