देहरादूनः पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में भापजा-कांग्रेस अब तक प्रत्याशी घोषित करने को लेकर मत्था-पच्ची करते रहे। इधर, कांग्रेस ने भी मयूख महर को चुनाव लड़ने के लिए तैयार कर लिया है। ऐसे में अब पिथौरागढ़ उप चुनाव की जंग रोचक हो गई है।
उप चुनाव में जहां भाजपा दिवंगत प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को मैदान में उतारने के लिए तैयार कर पाई। वहीं, कांग्रेस ने भी अपने दिग्गज नेता मयूख महर को चुनाव लड़ने के लिए राजी कर लिया है। अब देखना होगा कि दोनों में बाजी कौन मारता है।
दोनों ही दलों के पास इमोशनल कार्ड खेलने का पूरा मौका है। जहां भाजपा दिवंगत प्रकाश पंत के नाम पर लोगों को भावनात्मक रूप से अटैच कर वोट हासिल करने का प्रयास करेगी। वहीं, कांग्रेस और मयूख महर मुख्य चुनाव में मामूली अंतर से मिली हार को आधर बनाकर लोगों को इमोशनली अपने पक्ष करने में पूरा जोर लगाएंगे।