पिथौरागढ: धारचूला में वेतन विसंगति को लेकर मातृ शिशु कल्याण कर्मियों ने सोमवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। वेतन विसंगति को लेकर नाराज कर्मीयों ने 15 अगस्त तक कार्य बहिष्कार करने का एलान किया है। मातृ शिशु कल्याण कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही नाराजगी दूर नहीं की गई तो उग्र आंदोलन होगा। बताया जा रहा है कि मातृ शिशु कल्याण कर्मचारी लंबे समय से वेतन विसंगति की समस्या से जूझ रही हैं। इस विसंगति को दूर करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई पहल नहीं हुई। विभाग के अधिकारी सिर्फ कोरे आश्वासन दे रहे हैं। मातृ शिशु कल्याण कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार लंबा चलने पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
पिथौरागढ: मातृ शिशु कल्याण कर्मियों का कार्य बहिष्कार
