एयर इंडिया के एक पायलट पर आरोप है कि सुरक्षा मानकों को ताख पर रखते हुए उसने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में बैठने की अनुमति दे दी। मामले की जानकारी के बाद DGCA ने जांच शुरू कर दी है।
केबिन क्रू के एक सदस्य की शिकायत के अनुसार, 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया फ्लाइट के पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में एंट्री दे दी। जानकारी के मुताबिक मामले का संज्ञान लेने के बाद DGCA ने केबिन क्रू को पूछताछ के लिए समन भेजा है।
क्रू मेंबर्स से कराया था स्वागत
कहा जा रहा है कि एयर इंडिया के पायलट ने क्रू मेंबर्स को खास निर्देश दिए थे। पायलट ने कहा था कि एंट्री होते ही उनकी महिला मित्र का गर्मजोशी से स्वागत होना चाहिए। इस मामले को लेकर पायलट के खिलाफ डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविलि एविएशन (DGCA) से शिकायत की गई है। AI के एक अधिकारी के मुताबिक, मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है।