पाक सेना ने किया था दावा कि दो भारतीय पायलटों को पकड़ा
पाकिस्तानी सेना हंसी का पात्र तब बनी जब मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट जानकारी दी कि उनकी सेना ने दो भारतीय पायलट को पकड़ा है औऱ एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि भारत सरकार ने एक पायलट के लापता होने की बात कबूली.
दरअसल जिस दूसरे पायलट को पकड़ने की पाक सेना ने दावा किया था असल में वो पायलट उन्ही का था यानी का पाकिस्तानी वायुसेना का था. हंसी इस बात से आई कि पाकिस्तानी सेना अपने ही पायलट को नहीं पहचान पाई औऱ उसे भारत का पायलट बताते हुए कहा कि हमने दो भारतीय पायलटों को पकड़ा है. इससे ये भी पता चलता है कि पाक सेना के झूठ की साफ पोल खुली. पाक सेना ने अपनी कायरता को छुपाने के लिए कई झूठ बोले और कई झूठे सबूत पेश किए.
अपने झूठ का किया खुलासा
आसिफ गफूर ने वीडियो संदेश में मीडिया के सामने दो भारतीय पायलट को हिरासत में लेने का जो दावा किया था, वह उन्होंने खुद ही खोखला साबित कर दिया. बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में एक पायलट और एक विमान के लापता होने की बात कही थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि उनकी हिरासत में एक ही पायलट है.
पहला झूठ
अपने ही सेना के पायलट को नहीं पहचान पाई पाकिस्तानी आर्मी
पाक सेना का पहला झूठ ये था कि पाक सेना ने कहा कि उन्होने भारतीय विमान को मार गिराया औऱ दो पायलटों को गिरफ्तार किया जिसमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है…और इसके बाद पाक सेना ने विग कमांडर अभिनंदन के कई वीडियो वायरल किए. जिस दूसरे भारतीय पायलट को पाक सेना ने अस्पताल में भर्ती करने की बात कही असल में वो पायलट पाकिस्तानी सेना का ही जवान था जिसे पाक सेना पहचान ही नहीं पाई जो की बेहद शर्मिंदगी की बात है. वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर पाक सेना का खूब मजाक उड़ा की पाकिस्तानी सेना अपने ही पायलट को पहचान नहीं पाई औऱ उसे भारत का पायलट बताया.
दूसरा झूठ
नहीं हुआ हमारा विमान क्रैश-पाक सेना
पाक सेना के दूसरे झूठ की पोल आज सुबह खुली…जब पाक के क्रैश हुए विमान की फोटो वायरल हुई. जबकि पाक सेना ने दावा किया था कि उनका कोई विमान क्रैश नहीं हुआ. जबकि जिस दूसरे पायलट को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा था वो पाक विमान का पायलट था जो कि भारत विमान द्वारा ढेर किए गए विमान से घायल होकर गिरा था…वहीं इस दौरान पाक के विमान को ढेर करते हुए भारतीय वायुसेना के विग कमांडर अभिनंदन भी घायल होकर गिर गए. दूसरे विमान पाक का था…लेकिन पाक सेना झूठ बोलती रही की कोई विमान क्रैश नहीं हुआ है.
दूसरे पायलट की कहानी ने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया
जबिक दूसरे पायलट की कहानी ने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया…क्योंकि पाक सेना ने जल्द बाजी में अपने ही देश के पायलट को भारत का पायलट बताया और दुनिया को जानकारी दी की हमने दो भारतीय पायलटों को पकड़ा है. लेकिन लगातार एक ही पायलट की वीडियो वायरल करता रहा. दूसरा पाक पायलट को पाक सेना ने भारत का बताया था वो उन्ही की सेना यानी की पाक सेना का पायलट था जो की प्लेन क्रैश के कारण गिरा था. जिससे पाक सेना की झूठ की पोल खुली.