हरिद्वार। गंगा दशहरा के मौके पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं। देश के कोने कोने से श्रद्धालू हरिद्वार में गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे हैं। यूपी, एमपी, पंजाब, हरियाणा के बड़ी संख्या में श्रद्धालू आए हैं। देर रात से ही गंगा दशहरा के मौके पर स्नान करने वाले गंगा घाटों पर पहुंच गए थे। स्नान दान का कार्यक्रम तड़के सुबह से ही चल रहा है।
वहीं इस मौके पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। हर की पौड़ी और आस पास के घाटों पर क्राउड मैनेजमेंट किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या की वजह से हरिद्वार में ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई है। हरिद्वार के बाहरी इलाकों में भी लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है।