देहरादून- आज सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू वायु सेना के विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां प्रदेश के राज्यपाल केके पॉल व प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत मुख्य सचिव उत्पल कुमार, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी सहित कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से उपराष्ट्रपति मुख्यमंत्री व राज्यपाल के साथ हेलीकॉप्टर एमआई-17 बैठकर ऋषिकेश की ओर रवाना हुए हैं।