Business : कब बढ़ेगा Pi Coin का दाम? किस महीने दिख सकता है उछाल?, एक्सपर्ट ने दी जानकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कब बढ़ेगा Pi Coin का दाम? किस महीने दिख सकता है उछाल?, एक्सपर्ट ने दी जानकारी

Uma Kothari
3 Min Read
pi-coin-price-prediction Pi-Coin price today pi coin news

Crypto Market में इन दिनों Pi Network के Pi Coin की चर्चाएं जोरों पर हैं। आए दिन निवेशक इसकी कीमत को लेकर तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं। इसी बीच एक जाने-माने क्रिप्टो एक्सपर्ट डॉ. ऑल्टकॉइन ने दावा किया है कि Pi Coin की कीमतों में उछाल(Pi Coin Price) देखने को मिल सकता है।

मई का महीना पाई क्वाइन के लिए खास हो सकता है। उन्होंने इशारा किया है कि कॉन्सेंसस समिट 2025 के दौरान Pi Coin की वैल्यू में बड़ा उछाल(pi coin price prediction) देखने को मिल सकता है।

pi coin price PI Network price in india

कब बढ़ेगा पाई क्वाइन का दाम? Pi Coin Price Prediction

डॉ. ऑल्टकॉइन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि मई के मध्य से पाई क्वाइन की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है। इस दौरान Pi Network के फाउंडर खुद मंच पर होंगे और कुछ बड़ी घोषणाएं भी संभव हैं। जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हो सकता है।

दिलचस्प बात ये है कि पहले उन्होंने अगस्त 2025 को संभावित तारीख बताया था। जब नेटवर्क पर करीब 212 मिलियन क्वाइन अनलॉक होंगे। लेकिन अब उनका कहना है कि तेजी की शुरुआत मई से ही हो सकती है।

ये भी पढ़े:- Pi Coin Future: साल 2030 तक इतने डॉलर होगी पाइ क्वाइन की कीमत!, संभाल कर रखेंगे तो हो जाएंगे अमीर

Pi-Coin FUTURE PRICE PI COIN PRICE TODAY PI COIN PRICE PREDICTION

पाई क्वाइन को लेकर चुनौतियां भी Pi Coin News

पाई क्वाइन की उम्मीदें मजबूत हैं लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं है। डॉ. ऑल्टकॉइन ने साफ किया कि अगर Pi टीम मई से पहले KYB (Know Your Business) आवेदनों को मंजूरी नहीं देती और नए dApps लॉन्च नहीं करती। तो ये सारी पॉजिटिविटी कीमत में झलक नहीं पाएगी।

वर्तमान में पाई क्वाइन की कीमत pi coin price today

वर्तमान की बात करे तो coinmarketcap के मुताबिक इस वक्त पाई क्वाइन की वेल्यू $0.5968यानी 50.40 Indian Rupee (pi coin price today)है।

ये भी पढे:- अब गलत तरीके से नहीं ले पाएंगे पाई क्वाइन, Pi Network ने जारी किया Pi Tokenomics

Pi टीम ने उठाया ठोस कदम

कीमत को स्थिर रखने के लिए Pi नेटवर्क की टीम ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने लगभग 4.8 करोड़ पाई क्वाइन को एक्सचेंज से खरीदकर वापस खींच लिया है। इससे सप्लाई पर कंट्रोल बना है। जो किसी भी क्रिप्टो की कीमत को सपोर्ट देने में अहम होता है।

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

अगर आप पाई क्वाइन में दिलचस्पी रखते हैं तो मई में होने वाले कॉन्सेंसस समिट और Pi टीम के अपडेट्स पर नज़र बनाए रखें। अगर सबकुछ उम्मीद के मुताबिक चलता है। तो ये Coin एक बार फिर चर्चा में आ सकता है।

Share This Article