देहरादून : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा विराट का 30वां जन्मदिन मनाने उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे। इस खास मौके पर इस खास दिन को गुपचुप तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। दोनों ऋषिकेश में आनंदा में रुके हैं और आज हरिद्वार भी जा सकते हैं।
आपको बता दें अनुष्का का बचपन देहरादून में ही बीता है और उनका उत्तराखंड से खास लगाव है. विराट ने पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से दिसंबर में शादी की थी, लिहाजा शादी के बाद ये विराट का पहला बर्थडे है।
अनुष्का ने सोशल मीडिया पर इस खास मौके की दो तस्वीरें शेयर की हैं और एक ही लाइन में सबकुछ कह डाला। अनुष्का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘Thank God for his birth (विराट के जन्म के लिए भगवान को शुक्रिया)’ कुछ ही देर में अनुष्का का ये ट्वीट वायरल हो गया। इसको हजारों लोग लाइक और रिट्वीट कर चुके हैं।