National

DSP बनकर आई बेटी की वर्दी में लगे स्टार्स चेक कर रहे पिता की फोटो वायरल, लोग लुटा रहे प्यार

appnu uttarakhand newsसोशल मीडिया पर एक बूढ़े पिता-बेटी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसे अमित पंचाल नाम के युवक ने ट्विटर पर शेयर की है। ये फोटो सोशल मीडिया पर  काफी वायरल हो रही हैं। लोग इस फोटो में जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं।

फोटो को दिया पिक ऑफ द डे का खिताब 

जानकारी मिली है कि यह तस्वीर मणिपुर की है। और तस्वीर में जो य़ुवती यूनिफॉर्म में हैं वो डिप्टी एसपी है जो कि मणिपुर की राजधानी इम्पाल से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने पिता को सरप्राइज दिया। जब वो घर आईं तो उनके पिता बड़े गर्व के साथ बेटी की वर्दी पर लगे सितारे देख रहे हैं। बहुत लोगों ने इस फोटो को पिक ऑफ द डे का खिताब दिया। बूढ़े पिता बेटी की वर्दी पर लगे सितारों को चेक कर रहे हैं। इस पल को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और लोगों को भावुक कर दिया।



तस्वीर इंटरनेट पर जमकर हो रही वायरल 

appnu uttarakhand newsपिता-बेटी की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर कई लोगों को इमोशनल कर दिया और लोगों ने फिर इस तस्वीर में इमोशनल कमेंट भी किए। शेयर करने वाले अमित पंचाल ने फोटो शेयर कर बताया कि यह महिला डिप्टी एसपी, मणिपुर की राजधानी इम्पाल से ताल्लुक रखती हैं। फोटो में उनके पिता बड़े गर्व के साथ बेटी की वर्दी पर लगे सितारे देख रहे हैं।रतना नगसेप्पम और उनके पिता की।

बेटी की वर्दी पर लगे स्टार को देख रहे पिता

आप तस्वीर में देख सकते हैं कि रतना पुलिस की यूनिफॉर्म पहने नजर आ रही हैं और उनके पिता उनकी वर्दी पर लगे स्टार को देख रहे हैं। वहीं रतना फ़ख्र से अपने पिता की ओर देख रही हैं। इस तस्वीर ने कई लोगों को भावुक कर दिया। लोग अभी भी इस तस्वीर में कमेंट कर रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं।

Back to top button