Big NewsUttarakhand

उत्तराखंड में सामने आया PF घोटाला, कर्मचारियों के लाखों रूपए डकार गया विभाग

प्रदेश में एक बार फिर से नया घोटाला सामने आया है। वन विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों के पीएफ में घोटाला सामने आया है। विभाग ने कर्मचारियों के करीब 43 लाख रुपए डकार लिए।

उत्तराखंड में सामने आया PF घोटाला

उत्तराखंड में वन विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों के पीएफ में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। विभाग ने कर्मचारियों के पीएफ की करीब 43 लाख रुपए की रकम का गबन किया है। जिसक बाद ईपीएफओ वन विभाग व उसकी आउटसोर्स कंपनी को नोटिस भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक दो और बड़ी कंपनियों ने भी सैकड़ों कर्मचारियों के पीएफ के करोड़ों रुपयों का गबन किया गया है।

350 कर्मचारियों का पीएफ नहीं हुआ जमा

मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग को उज्जवल लेबर कांट्रैक्टर कंपनी ने आउससोर्स कर्मचारी उपलब्ध कराए थे। इसमें से 350 कर्मचारियों का पीएफ साल 2011 के फरवरी महीने से लेकर साल 2021 के अप्रैल तक जमा नहीं किया गया है।

ईपीएफओ ने वन विभाग और कंपनी को भेजा नोटिस

ईपीएफओ ने इसके आधार पर ही वन विभाग के साथ ही कंपनी को भी नोटिस भेजा है। बता दें कि कोटद्वार की केएमसी इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने अगस्त 2016 से फरवरी 2023 तक कर्मचारियों के पीएफ के 1,05,35,766 रुपए जमा नहीं कराए हैं।

इसके साथ ही रुड़की के भगवानपुर की अवीना मिल्क प्रोडक्टस लिमिटेड ने भी अप्रैल 2015 से अगस्त 2019 तक कर्मचारियों के पीएफ के 33,79,354 रुपए जमा नहीं किए हैं। दोनों कंपनियों को ईपीएफओ ने नोटिस जारी किया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button