गुरुवार को एक बार फिर से पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे महंगा हो गया। इससे इसके रेट 106.54 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। डीजल भी 35 पैसे महंगा होकर 95.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी जिसके साथ ही देश भर में ईंधन की कीमतें एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई।
सरकारी खुदरा ईंधन विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 106.19 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 112.11 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।
बुधवार से पहले दो दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। जबकि उससे पहले, लगातार चार दिन कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की हर दिन बढ़ोतरी की गयी थी। इस वृद्धि के साथ, पेट्रोल अब सभी राज्यों की राजधानियों में 100 रुपये प्रति लीटर या उससे अधिक हो गया है, जबकि डीजल एक दर्जन से अधिक राज्यों में सैकड़े के स्तर को छू गया है। पणजी और रांची में भी डीजल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया।जहां देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है
दिल्ली 106.54 95.27
मुंबई 112.44 103.26
चेन्नै 103.61 99.59
कोलकाता 107.11 98.38
भोपाल 115.17 104.52
पटना 110.04 101.86
लखनऊ 103.52 95.72