देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत राजनीतिक रूप से कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं कि वो चर्चाओं में आ जाते हैं। वे अक्सर कुछ अलत तरह से प्रदर्शन करते हैं। कभी किसी दुकान पर पकौड़ियां तलने लगते हैं, तो कभी चाऊमीन के ठेले पर चाऊमीन बनाने लगते हैं। आम पार्टी, रायता पार्टी और पहाड़ी खाने की दावत उनके पसंदीदा कार्यक्रम हैं। हरदा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बाद वो स्वतंत्रता दिवस यानि कल 15 अगस्त को हरिद्वार में नजर आएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने बताया की कल 15 अगस्त को शाम 3 बजे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार जनपद के ढंडेरा से लंढोरा तक सड़कों को ढूंढने बैलगाड़ी पर तिरंगा झंडा लगाकर निकलेगें। इस क्षेत्र में सड़कें बदहाल हैं। कई बार मांग करने के बाद भी सड़कों की स्थिति नहीं सुधारी। सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं। बरसात में जलभराव से सड़कों पर पानी जमा हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं को खतरा भी बना रहता है।