भारी बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। कहीं बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं तो कहीं मलबा और बोल्डर आने के कारण रास्ते अवरूद्ध हो रहे हैं। पिथौरागढ़ में भारी बारिश के बाद एक मकान के ऊपर बोलेडर गिर गया। जिस से मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
घर के ऊपर बोल्डर गिरने से हुआ भारी नुकसान
पिथौराढ़ में खोतिला में घर के ऊपर भारी बोल्डर गिरने से मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त लोग घर में सो रहे थे। गनीमत रही कि बोल्डर गिरने की आवाज से लोग घर से बाहर निकल आए। जिस कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
बोल्डर के कारण क्षतिग्रस्त हुआ आठ कमरे का घर
मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर तवाघाट में जिस घर पर बोल्डर गिरा वो चिंतामणि भट्ट का है। बोल्डर गिरने से उनका आठ कमरे का घर क्षतिग्रस्त हो गया है। बोल्डर गिरने पर आवाज आने पर पूरे परिवार ने भागकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि भवन स्वामी घर के ही एक कमरे में दुकान चलाते थे। जिस से उनका घर खर्च चलता था।
सड़क कटिंग कर रही हिलवेज कंपनी पर लगाए लापरवाही के आरोप
घर के मालिक ने वहां पर सड़क कटिंग कर रही कार्यदायी संस्था हिलवेज पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि कई बार उन्होंने हिलवेज कंपनी के अधिकारी को सड़क पर लटके बोल्डर और मलबे को हटाने के लिए निवेदन किया था। लेकिन उन्होंने नहीं सुना। जिस कारण आज ये हादसा हुआ है। हिलवेज कंपनी द्वारा कोई कार्यवाही ना होने के कारण आज वे बेघर हो गए हैं।
हिलवेज कंपनी से की नुकसान पूर्ति की मांग
भवन स्वामी ने हिलवेज कंपनी से नुकसान का पूर्ति करने की मांग की है। पीड़ित के पिता प्रेम बल्लभ ने उपजिलाधिकारी दिवेश शाशनी को ज्ञापन देकर इसकी मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व निरीक्षक मौके में पहुंचे। जहां उन्होंने नुकसान का आकलन किया।