International News

इस्राइल- फिलिस्तीन के मुद्दे पर लोगों ने कनाडा पीएम ट्रूडो को कहा ‘शर्म करो’

हमास के रॉकेट हमलों के बाद से इस्राइली सेना की ओर से गाजा में बमबारी जारी है। इस बीच दुनियाभर के कई देशों में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को फिलिस्तीन समर्थकों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार ट्रूडो हाल ही में टोरंटो की एक मस्जिद में पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने इस्राइल- फिलिस्तीन के मुद्दे पर उनके स्टैंड को लेकर शर्म करों-शर्म करों के नारे लगाए। इसके बाद प्रधानमंत्री प्रदर्शनकारियों से दूरी बनाते हुए वहां से निकल पड़े। 

‘शर्म करो-शर्म करो’ के लगे नारे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पीएम ट्रूडो टोरंटो के एटोबिकोक इलाके में एक मस्जिद में पहुंचे। जहां पीम ट्रूडो पश्चिम एशिया की घटनाओं से प्रभावित मुस्लिम समुदाय के लोगों के समर्थन के लिए किया गया था। जिसमें मस्जिद मे इकट्छा हुए लोगों को ‘शर्म करो-शर्म करो’ कहते हुए सुना जा सकता है। लोगों ने पीएम को संबोधित तक नहीं करने दिया। हालांकि ट्रूडो लोगों से कह रहे हैं कि इ, कठिन समय में इस कठिन समय में आपके साथ प्रार्थना करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद।  

Back to top button