डोईवाला-( जावेद हुसैन)- डोईवाला शुगर मिल देहरादून जिले के साथ साथ हरिद्वार व पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश तक के गन्ने की रिकवरी करता है, लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर केवल इस मिल में खानापूर्ति ही की जाती है, चाहे प्रोडक्शन हॉल हो या फिर शुगर स्टोर लेकिन इन तमाम अव्यवस्थाओं के बीच शुगर मिल से निकलने वाली गन्ने की खोई मिल के आसपास रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। कॉंग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ने कहा कि गन्ने से निकलने वाली खोई हवा में उड़कर लोगों के घरों में आ रही है, ऐसे में लोगों का घरों से निकलना तो मुश्किल हो ही चुका है, हालात यह है कि यह खोई खाने पीने की वस्तुओं सहित कपड़ों को भी खराब कर रही है। साथ ही लोगों को आंखें खोलना व सांस लेना भी दुश्वार हो चुका है। और लोगों में कई प्रकार की बीमारियां भी पनप रही, जिससे निजात पाने के लिए स्थानीय लोग कई बार मिल प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, पर खानापूर्ति के नाम पर साइडों में कुछ टीने लगाई गई है, जो काफी नही है।
इस पूरे मामले पर शुगर मिल के अधिशासी निदेशक की मानें तो उनके द्वारा खोई की टेंडरिंग कर दी गई है, और प्रतिदिन लिफ्टिंग भी की जा रही है। अभी तक 62000 कुंतल खोई लिफ्ट की जा चुकी है, खोई हवा में ना उड़े उसके लिए भी व्यवस्था भी की गई है जहां से खोई निकल कर आबादी क्षेत्र में जा रही है उसे भी कवर कर लिया जाएगा।
शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने इस पूरे मामले पर भले ही मिल प्रशासन कितना भी पर्दा डालने की कोशिश कर रहा हो तस्वीर है सब बयां कर रही है की हालात क्या है सवाल यह भी उठता है की पेराई सत्र 2018 व 19 खत्म होने जा रहा है महज कुछ ही दिन बाकी बचे हैं इसकी व्यवस्था मिल की तरफ से पहले से ही क्यों नहीं की गई है, ताकि आम लोग चेन की सांस ले सकें।