Big Newshighlight

कर्नाटक के छात्र की मौत से सहमे उत्तराखंड के लोग, सता रही अपनों की चिंता

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसे भातीय छात्र अब तक तो सुरक्षित थे, लेकिन आज सुबह कर्नाटक के एक छात्र की गोलीबारी में मौत हो गई। छात्र की मौत की खबर सामने आने के बाद से ही देशभर के विभिन्न राज्यों के साथ ही उत्तराखंड के लोगों की चिंता भी बढ़ गई है।

उत्तराखंड के कुछ छात्र वापस लौट आए हैं, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में छात्र और काम करने वहां गए अन्य लोग फंसे हुए हैं। कुछ छात्र यूक्रेन छोड़कर रोमानिया, हंगरी और पोलैंड पहुंच गए हैं। लेकिन, अब भी कई छात्र यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं।

छात्र लगातार वापसी की गुहार लगा रहे हैं। कई छात्रों को यूक्रेन से बाहर नहीं निकाला जा सका है। इनमें उत्तराखंड के छात्र भी शामिल हैं। गोलीबारी और बमबारी बढ़ने के बाद परिजनों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। उनको लगातार अपनों की सुरक्षा की चिंता सता रही है।

Back to top button