highlightDehradun

बंगाली समुदाय के लोगों ने सीएम धामी से की मुलाकात, मुख्यमंत्री के समक्ष रखी अपनी समस्याएं

मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और विधायक शिव अरोड़ा के नेतृत्व में उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज, गदरपुर और रूद्रपुर क्षेत्र के बंगाली समुदाय के लोगों ने भेंट की। इस दौरान बंगाली समाज के लोगों ने सीएम के सामने अपनी समस्याएं रखी।

बंगाली समुदाय के लोगों ने सीएम धामी से की मुलाकात

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के बंगाली समाज के लोगों ने आज सीएम धामी से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी कई समस्याएं रखीं। प्रदेश में विस्थापित बंगाली समुदाय के सदस्यों को जारी किए जाने वाले जाति प्रमाण पत्रों से “पूर्वी पाकिस्तान” शब्द हटाए जाने के लिए बंगाली समजा के लोगों ने सीएम धामी का आभार व्यक्त किया।

Bengali Community
बंगाली समुदाय के लोगों ने की सीएम से मुलाकात

समस्याओं के समाधान के लिए किए जाएंगे प्रयास

सीएम ने कहा कि बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा जो समस्याएं रखी गई हैं उन पर गहनता से विचार कर उचित समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा विभिन्न समुदायों की समस्याओं का हर संभव समाधान के लिए सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button