Dehradun : देहरादून। सिटी स्मार्ट बन रही है इसलिए गंदा पानी पीना पड़ेगा? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून। सिटी स्मार्ट बन रही है इसलिए गंदा पानी पीना पड़ेगा?

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dehradun smart city

dehradun smart cityदेहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का काम जारी है इसलिए देहरादून के लोगों को गंदा पानी पीना पड़ेगा? ये सवाल देहरादून के वाशिंदें पूछ रहें हैं स्थानीय प्रशासन से। दरअसल देहरादून के सबसे पुराने इलाकों में से एक राजा रोड, पलटन जैसे इलाकों में इन दिनों स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत काम कराया जा रहा है। इस काम के लिए यहां सड़कों की खुदाई हो रही है। इसके चलते कई जगहों पर पेयजल सप्लाई की पाइपें टूट गईं हैं। ऐसे में इन पाइपों में बारिश के दिनों में गंदा पानी रिस रहा है। ये गंदा पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है। राजा रोड के कई घरों में ये समस्या तकरीबन पिछले 10 दिनों से बनी हुई है। लोग इस पानी का इस्तमार पीने के लिए भी करते हैं। ऐसे में लोगों के घरों में पीने के लिए गंदा पानी मिल रहा है।

हैरानी की बात ये है कि इलाके के कई लोगों ने इलाके के जूनियर इंजीनियर से संपर्क किया। इलाके के रहने वालों की माने तो जेई ने उन्हें कहा कि चूंकि इलाके में स्मार्ट सिटी का काम जारी है ऐसे में गंदा पानी आता रहेगा। अब जब इलाके के लोग साफ पानी की मांग कर रहें हैं तो टालमटोल भरा रवैया अपनाया जा रहा है। ऐसे में लोग पूछ रहें हैं कि क्या देहरादून प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था कर रखी है कि जिन इलाकों में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है वहां के लोगों को गंदा पानी पीना अनिवार्य कर दिया गया है।

बारिश में गंदे पानी की सप्लाई से जहां लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है वहीं बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। हालात ये हैं कि लोगों को पीने का पानी खरीद कर लाना पड़ रहा है। लोग सोशल मीडिया पर गंदे पानी की तस्वीरें शेयर कर रहें हैं।

Share This Article