Tehri Garhwal : टिहरी : घुत्तू में बैंक मैनेजर के खिलाफ खोला मोर्चा, कर्मचारियों पर गाली-गलौच का आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टिहरी : घुत्तू में बैंक मैनेजर के खिलाफ खोला मोर्चा, कर्मचारियों पर गाली-गलौच का आरोप

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeटिहरी – टिहरी जिले के घनसाली के घुत्तू में एसबीआई कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार के चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और बैंक कर्मचारियों को हटाने की मांग की।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले 6 माह से भारतीय स्टेट बैंक घुत्तू में खाता धारकों की पास बुक प्रिंट नहीं हो पा रही है और बैंक शाखा में लगे एटीएम में लगातार खराबी रहती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब बैंक कर्मचारियों से खाता धारक अपने खातों की जानकारी लेना चाहता है तो बैंक कर्मचारी खाता धारकों से अभद्र व्यवहार कर गाली गलौच करते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमांत ग़ांव गंगी के लोग 20 किमी0 की पैदल दूरी तय कर एसबीआई की शाखा में पहुचते है तो उन्हें बैंक में कोई भी सुविधा उपलब्ध नही हो पाती है और लोगों को पैदल ही वापस लौटना पड़ता है, खाता धारक भरत सिंह असवाल जो कि एक विक्लांक व्यक्ति है उनका आरोप है कि वो पिछले कई महीनों से बैंक का चक्कर काट रहे है भरत सिंह का कहना है कि वो पाँव से विक्लांक है अथवा उन्हें किसी अन्य परिजन की सहायता से बैंक तक पहुचते है और पिछले कई महीनों से बैंक के चक्कर काट रहे है मगर निरास होकर घर लौट रहे है

बैंक कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक कर्मचारियों को घुत्तू शाखा से हटाया जाए और शाखा व एटीएम को सुचारू रूप से चलाया जाए ऐंसा न करने पर स्थानीय लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है

Share This Article