Big NewsDehradun

Bhu Kanoon : मूल निवास की मांग को लेकर दून में जुटे लोग, परेड ग्राउंड से निकलेगी महारैली

उत्तराखंड में मूल निवास कानून लागू करने मांग को लेकर आज प्रदेशभर से लोग राजधानी दून में जुटे हुए हैं। देहरादून में उत्तराखंड मूल निवास स्वाभिमान महारैली परेड ग्राउंड से निकाली जा रही है।

मूल निवास की मांग को लेकर दून में जुटे लोग

मूल निवास की मांग प्रदेश में एक बार फिर से तेज हो गई है। मूल निवास कानून लागू करने और इसकी कट ऑफ डेट 26 जनवरी 1950 घोषित किए जाने के साथ ही प्रदेश में एक सशक्त भ-कानून लागू करने की मांग को लेकर आज दून में प्रदेशभर से लोग जुटे हैं। युवाओं समेत तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठन परेड ग्राउंड में जुटे हुए हैं।

dehradun

शहीद स्मारक पर होगी सभा

बता दें कि महारैली परेड ग्राउंड से निकलकर कचहरी स्थित शहीद स्मारक तक जाएगी। जहां पर रैली सभा में तबदील होने के बाद खत्म होगी। मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी का कहना है कि उत्तराखंड की जनता की अस्मिता और अधिकारों की लड़ाई है।

dehradun

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button