देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में खास ड्रेस पहनकर पहुंचे। लेकिन, किसी को यह पता नहीं था कि ये कहां का पहनावा है। पीएम मोदी की ड्रेस को केदारनाथ से सीधा प्रसारण कर रहे कई चैनलों के पत्रकार गढ़वाली पहनावा बताते रहे। जितनी देर पीएम केदारनाथ में रहे वो, वही ड्रेस पहने रहे। कुछ पत्रकारों ने पीएम मोदी की ड्रेस को जौनसारी ड्रेस भी बताया। पीएम मोदी की ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया में खूब बहस हो रही है।
अब हम आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने कहां की ड्रेस पहनी है। दरअसल, पीएम मोदी ने गढ़ावल का कोई भी परिधान नहीं पहना हुआ है। पीएम मोदी के सिर पर हिमाचली टोपी है। उन्होंने जो लंबा चोला पहना है, उसे लोग गढ़वाली पहनावा बता रहे हैं। जबकि वह गढ़वाल या उत्तराखंड के किसी भी पहनावे से नहीं मिलता है। जानकारों की मानें तो पीएम मोदी ने जो चोला पहना है। वह लद्दाख में ज्यादा पहना जाता है। हिमाचल में भी धर्मशाला के उस इलाके में लोग इसे पहनते हैं, जहां बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग ज्यादा हैं।
वहीं, कुछ जानकारों का यह भी मानना है कि पीएम मोदी ने जो चोला पहना है। वह बौद्धों का पहचनावा है। बौद्धों का इस तरह का पहनावा तो होता है, लेकिन उसकी लंबाई कम होती है। इसलिए भी ऐसा माना जा रहा है क्योंकि आज बुद्ध पूर्णिमा है। लेकिन, जानकारों के अनुसार पीएम मोदी का चोला लद्दाख में पहने जाने वाला परिधान ही है। पीएम मोदी पहले भी इस तरह का परिधान पहन चुके हैं, लेकिन वो ऊन के बजाया सामान्य कपड़े का था और उसमें टोपी भी दूसरी तरह की पहनी थी। लद्दाक में उसे खास मौकों पर पहना जाता है।