National

5 राज्यों से आने वाले लोगों को लेकर आनी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, वरना एंट्री बैन

Breaking uttarakhand news

कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है. बता दें कि अब पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य होगा. महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को निगेटिव आरटी-पीसीआर दिखाने पर ही दिल्ली में प्रेवश मिलेगा।

आपको बता दें कि एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। बीते एक हफ्ते में जो नए कोरोना मामले आए हैं, उसमें 86 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों से हैं, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है. इस फैसले को लेकर औपचारिक आदेश आज जारी होगा. इन 5 राज्यों के नोडल ऑफिसर से कहा जाएगा कि वह अपने यहां से दिल्ली जा रहे लोगों की 72 घंटे तक पुरानी निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट सुनिश्चित करें. दिल्ली सरकार का यह आदेश 26 फरवरी शुक्रवार की आधी रात से लेकर 15 मार्च दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा. यह आदेश फ्लाइट, ट्रेन और बस से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर लागू होगा, जबकि कार से दिल्ली आने वाले यात्री इससे बाहर रहेंगे. यानी अगर आप इन पांच राज्यों से आते हैं तो आपके पास निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट होना अनिवार्य है.

Back to top button